Hello Friends !
Please Read All Below Content
..............................................
E-श्रमिक कार्ड क्या है ( E-Shramik Card Kya Hai )
------------------------------------------
श्रमिक कार्ड एक ऐसी योजना है
जो कि दिनदहाड़े या नरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए लागू की गई है
श्रमिक कार्ड को केवल मजदूर लोग ही बनवा सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड/ मजदूरी कार्ड/ मजदूर डायरी कैसे बनता है
![]() |
| E-श्रमिक कार्ड क्या है ( E-Shramik Card Kya Hai ) Sikho-xyz |
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे
इसकी जानकारी
इस आर्टिकल में नीचे बताई गई है।
----------------------------------------
E-लेबर/shramik कार्ड के लाभ कैसे प्राप्त करें
किसी भी श्रेणी के श्रमिक हो या मजदूर हो चाहे वे किसी भी राज्य के निवासी हो
यदि वह दैनिक मजदूरी यह श्रमिक निर्माण का कार्य करते हैं
तो वे अपने आप को श्रम विभाग के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात वे श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ के हकदार होंगे।
👀👀👀
श्रमिक कार्ड का लाभ व श्रमिक कार्ड के फायदे भी प्राप्त कर सकेंगे।
कोई भी श्रमिक व मजदूर जो दैनिक मजदूरी करता है
या बेलदारी करता है या भवन निर्माण से संबंधित कार्य करता है
तो वह अपना पंजीकरण श्रम विभाग की वेबसाइट के द्वारा कर सकता है।
एक बार यदि आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जाता है
तो उसके पश्चात आपको श्रमिक कार्ड के द्वारा मिलने वाली
सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
लेकिन उसके लिए आपके पास यह प्रमाण पत्र होना चाहिए,
कि आप किस गांव, शहर या स्थान पर मजदूरी का काम करते हैं।
इसकी पूरी जानकारी और आपकी पूरी डिटेल होनी चाहिए।
उसके पश्चात आपको श्रमिक कार्ड का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा
तथा श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले
लाभ की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ही डाली जाएगी।
-----------------------------------------------------------
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए Documents
- आधार कार्ड
- बैकपा बुक
- पासपोर्ट साईज फोटो
- काई भी प्रमाण पत्र जिसमें आयु का उल्लेख हो & 1 वर्ष में 90 दिन निर्माण श्रमिक का कार्य करने का प्रमाण पत्र
श्रमिक कार्ड कौन-कौन बनवा सकते हैं
श्रमिक कार्ड कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जाता है
जो प्रतिदिन मजदूरी करते है,
जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर
या फिर किसी भी तरह की मजदूरी करता हो।
.png)
Post a Comment