Hello Friends !
That's About :- Khadya surksha Yojana
So,Please Read All Below Content
..............................................
खाद्य सुरक्षा योजना 〽️ Important News🔍📰
दो साल बाद खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू करने के निर्देश, प्रदेश के 10 लाख परिवारों को राहत, जुड़ा सकेंगे नाम
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए इंतजार कर रहे जिले के हजारों परिवारों को अब राहत मिली सरकार के निर्देश के बाद खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने नए आवेदनों के लिए पोर्टल शुरू करने को कहा है।
रसद विभाग के इस निर्णय के बाद जिले में खाद्य सुरक्षा से वंचित पात्र परिवार नाम जुड़ा सकेंगे।
खाद्य विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने खाद्य सुरक्षा सूची में नए नाम जुड़वाने व हटवाने के लिए पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसमें नए आवेदन ई-मित्रों के जरिए कर सकेंगे।
नए परिवारों का पंजीयन जनाधार कार्ड के जरिए किया जाएगा।
Spacial News📰🔍 about खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ाने के लिए
प्रदेश में 18 मई 2020 को सरकार के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा पोर्टल को बंद कर दिया गया था। राज्य में 1.04 करोड़ परिवार योजना में हैं।
🧐33 जिलों में 2. करोड़ 6 लाख 46 हजार 637 परिवारों के राशनकार्ड बने हुए हैं। जिनमें 1 करोड़ 4 लाख 53 हजार 16 परिवार योजना में हैं।
इनमें 4 करोड़ 31 लाख 68 हजार 105 सदस्य हैं। इनमें 615607 परिवार अंत्योदय, 2141290 बीपीएल, 543400 स्टेट बीपीएल व 7152719 एपीएल हैं।
विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने एक अप्रैल को पोर्टल खोलने के निर्देश दिए हैं।
Khadya surksha Yojana मे नाम कैसे जुड़ाये
👉अशोक गहलोत जी का बड़ा फैसला 10 लाख नए परिवारों को भी मिलेगा राशन का गेहूँ
नए NFSA रजिस्ट्रेशन की सेवा जल्द ही ई-मित्र पर शुरू की जा रही है, जिनका नाम (खाद्य सुरक्षा राशन गेहूँ) में नहीं है वो आवेदन कर सकते है जिनमें निम्न कागजात की आवश्यकता होगी
![]() |
| Khadya surksha Yojana मे नाम कैसे जुड़ाये |
Khadya suraksha yojan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- जनआधार कार्ड में सभी सदस्यों के नाम
- मुखिया के 1 फ़ोटो
- फॉर्म लेकर सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवकसे साइन करवाकर नजदीकी ईमित्र पर ऑनलाइन जमा करावें ।
- परिवार के प्रत्येक सदस्य का एक आईडी प्रुप की फ़ोटो कॉपी ।
Thanks❤ for visit

Post a Comment