Hello Friends !
Today We Give You an Very Useful News
That's About :- मुख्यमंत्री राजश्री योजना
So,Please Read All Below Content
..............................................
Rajasthan मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना पुरस्कार के लिए आवेदन 18 वाली बेटियों को मुख्यमंत्री राजश्री योजना पुरस्कार दिया जाता है
बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार करने के लिए राज्य में 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राजश्री योजना लागू की गई है।
यह योजना मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना के स्थान पर लागू की गई है।
इस योजना के अन्तर्गत कुल छः किश्तों में योजना के प्रावधान अनुसार प्रत्येक लाभार्थी बालिका के माता -पिता/अभिभावक को कुल राशि रूपये 50000/- अधिकतम का परिलाभ नियमानुसार देय है।
विभाग हर साल मुख्यमंत्री राजश्री योजना पुरस्कार देता है। पिछले दो साल कोरोना के कारण ये कार्यक्रम प्रभावित हुआ था।
.....................................................
Rajasthan मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन कैसे करें
वर्ष 2021-22 के पुरस्कारों के आवेदन पत्र E पोर्टल पर भरवाये जाने की अन्तिम दिनांक कभी भी कर सकते है
या फिर अपने नजदीकी E-Mitra पर जाकर बरवाये.
......................................................
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए कौन पात्र है🤔
अब govt. School मे पढ़ने वाली सभी लड़कियों को 18 वर्ष की होने तक पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए इन छात्राओं का govt. School में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
अगर किसी लड़की ने पढ़ाई छोड़ दी है तो उसे rajsree पुरस्कार नहीं मिलेगा। इन लड़कियों को गार्गी पुरस्कार की दूसरी किश्त दी जानी है।
........................,.............................................
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2022-23
कितनी किस्तो मे मिलेगा
प्रदेश की सभी लड़कियों को जो सादी के लिए धन राशि दी जाती है वह सभी लड़कियों को मात्र छ किस्तो मे मिलेगी
Rajsree पुरस्कार के लिए आवेदन करना है जिम्मेदारी स्कूल की पुरस्कार के लिए छात्राओं के अधिकाधिक आवेदन करवाने की जिम्मेदारी स्कूल पर रखी गई है। जिन स्कूल में छात्राएं अभी पढ़ रही है, उन्हीं स्कूल को आवेदन करवाना होगा।
.................................................
कब मिलेगा मुख्यमंत्री राजश्री योजना पुरस्कार
बिटिया के जन्म पर -2500₹
पहले जन्म दिवस पर-2500₹
कक्षा एक मे govt. School मे admission लेने पर-4000₹
कक्षा छ मे आने पर-5000₹
कक्षा 10 मे आने पर-11000₹
कक्षा 12 मे आने पर-25000₹
Total:-50000 ₹
विभाग हर साल सादी के 1 माह बाद पुरस्कार देता है। पिछले दो साल कोरोना के कारण ये कार्यक्रम प्रभावित हुआ था।
......................................................
मुख्यमंत्री राजश्री योजना पुरस्कार के लिए क्या करना होगा
Government school मे पढ़ने वाली लड़कियों को मिलेंगे 50000₹ मुफ्त

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवदेन है कि इस कार्यालय द्वारा निम्नांकित पुरस्कारों हेतु e पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं:
1. Government school admission slip
2. Adhaar Card
3. जन्म प्रमाण पत्र
उक्त पुरस्कार के ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि में निर्देशानुसार अभिवृद्धि कर दिनांक 30.08.2022 की गई है। इस सम्बन्ध में निवेदन है
कि आपके अधिनस्थ विद्यालयों को पुरस्कार हेतु पात्र बालिकाओ से ऑनलाईन आवेदन भरवाने हेतु निर्देशित करवाने का श्रम करें, ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं योजना से लाभान्वित हो सकें।
...........................................
फ्रेंड्स साइड बार में जो फॉलोअर्स वाला आई को नजर आ रहा है वहां पर जाकर आप फॉलो कीजिए जिससे आपको हमारे आने वाले पोस्ट की जानकारी ईमेल के द्वारा प्राप्त हो जाएगी
Post a Comment