गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान 2022-23

Hello Friends !

Today We Give You  an Very Useful News

That's About :- गार्गी पुरस्कार योजना

So,
Please Read All Below Content

..............................................

Rajasthan गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? 

गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन 90 परसेंट से ज्यादा अंक लाने वाली बेटियों को गार्गी पुरस्कार दिया जाता है

पहले यह पुरस्कार 75% वाली लड़कियों को दिया जाता था लेकिन अब corona virus🦠😷 के कारण स्कूलों में बच्चों के exam लगाये बिना ही उनको number दीये गये थे

जिस कारण बच्चों के 90% से ऊपर आ गये और 90% से ऊपर लाने वाले बच्चों की तादाद काफी ज्यादा है

So, अब 90% से ज्यादा अंक लाने वाली बेटियों को गार्गी पुरस्कार दिया जाता है

विभाग हर साल बसंत पंचमी पर गार्गी पुरस्कार देता है। पिछले दो साल कोरोना के कारण ये कार्यक्रम प्रभावित हुआ था।

..................................................... 

Rajasthan गार्गी पुरस्कार योजना का आवेदन कैसे करें

वर्ष 2021-22 के पुरस्कारों के आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर भरवाये जाने की अन्तिम दिनांक 30.06.2022 करने के कम में।

या फिर अपने नजदीकी E-Mitra पर जाकर बरवाये.

......................................................

गार्गी पुरस्कार योजना के लिए कौन पात्र है🤔

 अब शिक्षा सत्र वर्ष 2019-20 में दसवीं क्लास में पात्रता अंक लाने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए इन छात्राओं का वर्ष 2020-21 में क्लास बारह में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। 

अगर किसी लड़की ने पढ़ाई छोड़ दी है तो उसे दसवीं क्लास का गार्गी पुरस्कार नहीं मिलेगा। इन लड़कियों को गार्गी पुरस्कार की दूसरी किश्त दी जानी है। 

Khadya surksha Yojana मे नाम कैसे जुड़ायेSikho-xyz, total Yt, YouTube exam 247
गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान 2022-23


वहीं शिक्षा सत्र 2020-21 में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को तभी पुरस्कार मिलेगा, जब वो इस साल ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही हो। 

शिक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा बारहवीं में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी गार्गी गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन करना है जिम्मेदारी स्कूल की पुरस्कार के लिए छात्राओं के अधिकाधिक आवेदन करवाने की जिम्मेदारी स्कूल पर रखी गई है। जिन स्कूल में छात्राएं अभी पढ़ रही है, उन्हीं स्कूल को आवेदन करवाना होगा। 

................................................. 

कब मिलेगा गार्गी पुरस्कार

विभाग हर साल बसंत पंचमी पर गार्गी पुरस्कार देता है। पिछले दो साल कोरोना के कारण ये कार्यक्रम प्रभावित हुआ था।

...................................................... 

गार्गी पुरस्कार के लिए क्या करना होगा

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवदेन है कि इस कार्यालय द्वारा निम्नांकित पुरस्कारों हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं:


1. शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं की गार्गी पुरस्कार की पात्र बालिकाएं जो कि सत्र 2021-22 में कक्षा 12वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत रही हैं, उनको गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त के लिए ऑनलाईन आवेदन भरवाये जा रहे हैं।


2. शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 10वीं की गार्गी पुरस्कार की पात्र बालिकाएं ( 90 प्रतिशत व इससे (अधिक प्राप्तांक) जो कि सत्र 2021-22 में कक्षा 11वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत रही हैं, उनको गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं।


3. शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 12वीं की बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की पात्र बालिकाओं (90 प्रतिशत व इससे अधिक प्राप्तांक) से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं।


उक्त पुरस्कार के ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि में निर्देशानुसार अभिवृद्धि कर दिनांक 30.06.2022 की गई है। इस सम्बन्ध में निवेदन है 

कि आपके अधिनस्थ विद्यालयों को पुरस्कार हेतु पात्र बालिकाओ से ऑनलाईन आवेदन भरवाने हेतु निर्देशित करवाने का श्रम करें, ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं योजना से लाभान्वित हो सकें।

........................................... 

फ्रेंड्स साइड बार में जो फॉलोअर्स वाला आई को नजर आ रहा है वहां पर जाकर आप फॉलो कीजिए जिससे आपको हमारे आने वाले पोस्ट की जानकारी ईमेल के द्वारा प्राप्त हो जाएगी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post