Hello Friends !
Please Read All Below Content
..............................................
Chiranjeevi Yojana Full Details - मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना
बजट घोषणा में आमजन के हित में किये गये नये प्रावधान
प्रति परिवार सालाना 5 लाख रूपये की चिकित्सा बीमा राशि को बढाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा
![]() |
| Chiranjeevi Yojana Full Details - मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना |
Chiranjeevi Yojana का दायरा व्यापक करते हुए कॉकलियर इम्प्लॉन्ट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, रीनल ट्रांसप्लांट ब्लड प्लेटलेट्स और प्लाजमा ट्रांसफ्यूजन का भी योजना में होगा निःशुल्क इलाज
असहाय और निराश्रित परिवार को चिरंजीवी योजना का लाभ पहुँचाने के लिए जिला कलक्टर होंगे अधिकृत
Chiranjeevi Yojana मे नया क्या जुड़ा
Chiranjeevi Yojana मे दुर्घटना बीमा कवर भी शामिल, 5 लाख रुपये बीमित परिवार को 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर निःशुल्क उपलब्ध।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत परिवार को क्या लाभ देय होंगे:
- दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर - 5 लाख रूपये
- दुर्घटना में दोनों हाथों या दोनों पैरों या दोनों आँखों अथवा एक हाथ एवं एक पैर या एक हाथ एवं एक आँख या एक पैर एवं एक आँख की पूर्ण क्षति पर (पार्थक्य होने इन अंगो के पूर्णतः निष्क्रिय होने पर) - 3 लाख रूपये
- दुर्घटना में हाथ पैर / आँख की पूर्ण क्षति पर (पार्थक्य होने इन अंगो के पूर्णत निष्क्रिय होने पर)- 1.5 लाख रूपये
Chiranjeevi Yojana का लाभ कैसे ले
Chiranjeevi Yojana से इलाज के लिए जब भी अस्पताल आयें, तो इनमें से कोई एक ज़रूर लाएं
• जन-आधार कार्ड
• जन-आधार नंबर
जन-आधार पंजीयन रसीद
• चिरंजीवी योजना का पॉलिसी दस्तावेज
किसी भी जानकारी या समस्या समाधान के लिए 181 पर call करें
Chiranjeevi Yojana का registration
योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे लोगों को योजना से जोड़ने के लिये राज्य के फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं जैसे आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी इत्यादि को प्रत्येक पांच रजिस्ट्रेशन पर
500 रु की प्रोत्साहन राशि पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने पर 100 रुपये प्रति परिवार की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी
Chiranjeevi Yojana से अब तक 11 लाख से अधिक लोग निःशुल्क इलाज से लाभान्वित हो चुके हैं
राज्य सरकार का प्रयास प्रदेश के हर परिवार का हो कैशलेस इलाज होगा

Post a Comment