![]() |
| Free mobile vitran yojana | फ्री मोबाइल फोन वितरण योजना 😲 |
---------------------------------------------------------------------------
Hello Friends !
Please Read All Below Content
Free mobile vitran Yojana
फ्री मोबाइल योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल योजना है जिसके तहत ग्रामीण महिलाओं को अपने रोजगार , स्वास्थ्य आदि संबंधी जानकारियां मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध करवा कर उन को सशक्त बनाना है तथा महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े करना है.
---------------------------------------------------------------------------
Rajasthan free mobile yojana मे कोनसा फोन मिलेगा?
राजकॉम्प के महाप्रबंधक सीपी सिंह ने बताया कि हैंडसेट सैमसंग, नोकिया और जियो के होंगे जो 3 साल के डेट बैकअप के साथ दिया जाएंगे।
मोबाइल की विशेषता क्या है
3 साल के डेट बैकअप के साथ दिया जाएंगे। हैंडसेट के साथ 20 जीबी डेटा हर महीने तीन साल तक दिया जाएगा। कोई लाभार्थी फोन का इस्तेमाल नहीं करता है तो डेटा रिचार्ज तब तक नहीं होगा जब तक वह फोन का इस्तेमाल शुरू नहीं कर देता।
Free Mobile की अन्य विशेषता
- सैमसंग, नोकिया और जियो के होंगे हैंडसेट
- 6 इंच की टच स्क्रीन ।
- 20 जीबी इंटरनेट डेटा हर महीने 3 साल तक ।
Free Mobile vitran कब होगा?
15 नवंबर से ग्राम पंचायतों में बंटेंगे स्मार्ट फोन... 70 हजार 'सखियां' देंगी पेमेंट करने व साइबर फ्रॉड से बचने की ट्रेनिंग
चिरजीवी कार्डधारी 1.35 करोड़ महिलाओं को प्रदेश सरकार दिवाली के बाद मोबाइल बांटना शुरू करेगी। हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर 15 नवंबर के बाद फोन बांटे जाएंगे।
Mukhyamantri free mobile vitran yojana का लाभ कैसे उठावे ?
नजदीकी मित्र के पास जाएं या फिर आप जो आपका ग्राम पंचायत भवन है वहां पर जाएं आपको अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट ले जाने हैं जो निम्न है👇
कैंप में मोबाइल फोन लेने के लिए
- आधार
- जनाधार
लिया जाएगा।
फ्री मोबाइल फोन से क्या क्या कर सकते है🤔
इस से आप सभी देश और विदेश की खबरों , sarkari योजना, sarkari नौकरियों आदि का लाभ घर बैठे ले सकते हो
Digital sakhi kya hai| डिजिटल सखी क्या है 🤔
महिलाओं को मोबाइल फोन वितरण के साथ उसके इस्तेमाल उन्हें डिजिटली साक्षर भी बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार पहले 70 हजार मास्टर ट्रेनर तैयार करेगी
ये ट्रेनर सैल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं होंगी, जिन्हें डिजिटल सखी नाम दिया गया है।
डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी (डीओआईटी) ने राजीविका के माध्यम से इनकी ट्रेनिंग का कोर्स तैयार किया है।
हर ग्राम पंचायत में ऐसी 44 महिलाओं का समूह तैयार किया जाएगा, जो फोन वितरण से लेकर उसके इस्तेमाल तक की जानकारी महिलाओं को देंगी।
Digital सखियाँ kya सिखायेगी
डिजिटल सखी ये ट्रेनिंग देंगी
- ई-केवाईसी कैसे करें ताकि महिलाओं को महलियत हो।
- फोन लेने के लिए महिलाओं को कैंप तक लाने की जिम्मेदारी
- साइबर क्राइम और डिजिटल पेमेंट से जुड़ी ट्रेनिंग
- मोबाइल फोन के जरिए सरकारी योजनाओं के लिए कैसे आवेदन करें।
औसतन हर ग्राम पंचायत 750 से 1200 लाभार्थी होगी।
मोबाइल की sarkaar द्वारा चेतावनी
सिम बदला तो काम नहीं करेगा
फोन बेच नहीं सकेंगे, सिम का प्राइमरी बॉक्स बंद रहेगा
सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि जो मोबाइल फोन लाभार्थी को दिया जा रहा है, उसका सही इस्तेमाल हो।
ऐसे में कोई भी लाभार्थी इस फोन को नहीं बेच पाएगा। इसके लिए फोन की प्राइमरी सिम बॉक्स को बंद रखा जाएगा। सेकेंडरी सिम में वही सिम काम करेगी, जो एक्टिवेट करके दी जाएगी।
33 लाख महिलाओं के फीडबैक के बाद ई-मित्र का नया एप
जो मोबाइल हैंडसेट महिलाओं को बांटे जाएंगे उनके एप की भाषा और उनमें दी जाने वाली सुविधाएं किस तरह की हो, इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की 33 लाख महिलाओं से फीडबैक लिया गया। इसके आधार पर ई-मित्र की नई एप तैयार की गई है, जो कुछ दिनों में काम करना शुरू कर देगी। इसमें पेज खुलते ही मूल निवास, जाति जैसे प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन का परफार्मा है।
rajasthan free mobile yojana,free mobile,free mobile yojana 2022,free mobile vitran yojana,rajasthan free mobile vitran yojana,mukhyamantri free mobile vitran yojana

Post a Comment